VP Venkaiah Naidu के कार्यकाल के समापन पर बोले PM Modi बहुत भावुक क्षण है | Monsoon Session

2022-08-08 6

संसद के मॉनसून सत्र (Monsoon Session) का आज 16वां दिन है... राज्यसभा के चेयरमैन एम वेंकैया नायडू (M Venkaiah Naidu) को आज विदाई दी गई है... इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendera Modi) राज्यसभा में भाषण दिया... उन्होंने कहा कि आज हम सब सदन के सभापति और देश के उपराष्ट्रपति के कार्यकाल की समाप्ति पर उन्हें धन्यवाद देने के लिए उपस्थित हुए हैं... ये सदन के लिए बहुत ही भावुक पल हैं...